लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल भले ही अमरकोट पाकिस्तान में हो, लेकिन बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के सियाणा गांव में नैतलरानी का पीहर और लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल बनेगा।
बीकानेर•Feb 27, 2024 / 12:21 pm•
Akshita Deora
लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल भले ही अमरकोट पाकिस्तान में हो, लेकिन बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के सियाणा गांव में नैतलरानी का पीहर और लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल बनेगा। नैतलरानी का पीहर दो बीघा जमीन पर बनेगा। इस पर करीब सात करोड़ रुपए की लागत आएगी व चार साल में बनकर तैयार होगा। यह तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध होगा। अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान की ओर से आमजन के सहयोग से नैतलरानी के पीहर का निर्माण करवाया जाएगा। नैतलरानी के पीहर में भव्य एवं कलात्मक मंदिर का निर्माण होगा। इस तीर्थस्थल के लिए समाजसेवी गुलाबसिंह सिवाना ने दो बीघा जमीन मंदिर निर्माण के लिए भेंट की है।
कलात्मक मूर्तियां, पीहर का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान के संस्थापक प्रकाश सुखलेचा के अनुसार नैतलरानी के पीहर में नैतलरानी व बाबा रामदेव की जुगलजोड़ी की मूर्ति होगी स्थापित होगी। मंदिर परिसर में नैतलरानी के पीहर के इतिहास को भी उल्लेखित किया जाएगा। पीहर के इतिहास में रानी नैलतल का बाबा रामदेव से प्रथम मिलन, नैतलरानी का बाबा रामदेव के साथ विवाह सहित अनेक दृश्यों को मूर्तियों व चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
Hindi News / Bikaner / राजस्थान में यहां 7 करोड़ की लागत से बनेगा लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल