scriptअर्जुनराम के पास आया फोन, केंद्र सरकार में बन सकते है मंत्री | Patrika News
बीकानेर

अर्जुनराम के पास आया फोन, केंद्र सरकार में बन सकते है मंत्री

मंत्री बनने की प्रबल संभावना के चलते बीकानेर से दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार रात ही दिल्ली पहुंच गए।

बीकानेरJun 09, 2024 / 11:19 am

dinesh kumar swami

केन्द्र में एनडीए सरकार रविवार को शपथ लेगी। इसी के साथ मंत्रिमंडल का गठन भी हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार के दो कार्यकाल में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को केबिनेट में जगह मिली है। इस बार लगातार चौथी बार लोकसभा चुनाव जीतकर वे संसद पहुंचे हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से एससी आरक्षित सीट से कोई नेता जीतकर संसद नहीं पहुंचा है। ऐसे में मंत्री बनने की प्रबल संभावना के चलते बीकानेर से दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार रात ही दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह अर्जुनराम मेघवाल को भी फोन किया गया है। मेघवाल केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते है। फोन आने के साथ ही मंत्री बनने की संभावना और भी बढ़ गई है। इससे पहले शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए करीब 50 कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए। करीब इतने ही कार्यकर्ता शनिवार की रात ट्रेन, बसों और निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए, जो रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे है।

Hindi News / Bikaner / अर्जुनराम के पास आया फोन, केंद्र सरकार में बन सकते है मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो