बीकानेर

Agniveer Bharti 2022: बहुत कठिन है राह वीरों की, बीकानेर में पहले दिन बेहद कड़ा रहा मुकाबला

Agniveer Bharti 2022: रविवार रात दो बजे के बाद शुरू हुआ भर्ती प्रक्रिया का पहले दिन का परिणाम आगे आने वाले अभ्यर्थियों को पुख्ता तैयारी के लिए प्रेरित करेगा, ऐसा माना जा रहा है।

बीकानेरSep 06, 2022 / 01:59 am

Brijesh Singh

Agniveer Bharti 2022: बहुत कठिन है राह वीरों की, बीकानेर में पहले दिन बेहद कड़ा रहा मुकाबला

बीकानेर. भारतीय सेना में अग्निवीरों (Agniveer Bharti 2022) की भर्ती के लिए बीकानेर में चल रही रैली में पहले दिन का परिणाम युवाओं को निराश कर सकता है। हालांकि, यह परिणाम युवाओं को और तैयारी के लिए भी प्रेरित करेगा, ऐसी अपेक्षा है। लेकिन हाल-फिलहाल तो जो हाल है, उसे देखते हुुए अग्निवीरों के लिए यह परीक्षा बेहद कठिन साबित होती दिखाई दे रही है।हालांकि, बीकानेर में 23 दिन तक चलने वाले इस भर्ती मेले का सोमवार को पहला ही दिन था। रविवार रात दो बजे के बाद शुरू हुआ भर्ती प्रक्रिया का पहले दिन का परिणाम आगे आने वाले अभ्यर्थियों को पुख्ता तैयारी के लिए प्रेरित करेगा, ऐसा माना जा रहा है। दूसरी बात, पहले दिन बहुत से युवा तो गफलत में भी अवसर गवां बैठे।

दरअसल, हुआ यूं कि पहले दिन रविवार रात जब कागजातों की जांच-पड़ताल शुरू हुआ, तो जितने लोगों ने आवेदन भरे थे और जितने युवा यहां बीकानेर में भर्ती परीक्षा देने पहुंचे, उनमें से पहले ही राउंड यानी की कागजातों की चेकिंग में ही आधे के लगभग अभ्यर्थी मुकाबले से ही बाहर हो गए, क्योंकि उनके कागजातों में कुछ कमियां रह गई थीं या कागजात पूरे नहीं थे। पहले दिन अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए हालांकि, दूसरे दिन जिला प्रशासन ने भी अभ्यर्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ई-मित्र, फोटो कॉपी, नोटरी प्रमाणीकरण, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए स्थाई व्यवस्था की, तो अभ्यर्थियों को कुछ राहत महसूस हुई।

हालांकि पहले दिन भर्ती में शामिल होने आए नब्बे फीसदी से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। क्योंकि अव्वल तो आवेदन के मुकाबले आधों को ही मैदान में उतरने का मौका मिला। उसमें भी दस फीसदी से भी कम अभ्यर्थी निर्धारित समय में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सके। बाकी भर्ती प्रक्रिया से ही बाहर हो गए।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Hindi News / Bikaner / Agniveer Bharti 2022: बहुत कठिन है राह वीरों की, बीकानेर में पहले दिन बेहद कड़ा रहा मुकाबला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.