बीकानेर

लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ बरसाती पानी की निकासी कार्य

कार्य शुरू होने पर व्यापारियों व ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई

बीकानेरJul 15, 2024 / 01:09 am

Hari

फोटो…
बज्जू में बरसाती पानी निकासी कार्य का शुभारंभ करते जनप्रतिनिधि व व्यापारी।

पंचायत समिति प्रधान के प्रयास, 48 लाख से होगा कार्य
बज्जू. कस्बे के मुख्य बाजार में बरसाती पानी की निकासी का कार्य लंबे समय बाद शुरू हो गया। बज्जू प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल के प्रयास से रविवार को जम्भेश्वर मंदिर के आगे बरसाती पानी निकासी का कार्य शुरू हुआ। कार्य का शुभारंभ बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित व्यापारियों व ग्रामीणों ने किया। कार्य शुरू होने पर व्यापारियों व ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है।
वर्षों पुरानी समस्या का होगा निदान

कस्बे में जब भी बारिश का दौर शुरू होता है, तो कस्बे के जम्भेश्वर मंदिर व बालिका स्कूल के आगे बरसाती पानी तालाब का रूप ले लेता था। ज्यादा बरसात होने पर दुकानों के अंदर पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है। बाजार में कई दिनों तक बरसाती पानी जमा रहता है, जिससे गंदगी, कीचड़ व बदबू से आमजन व दुकानदार परेशान थे। अब निकासी का कार्य होने से राहत मिलेगी।
पंचायत समिति मद से होगा कार्य

प्रधान तेतरवाल ने बताया कि पंचायत समिति मद से 48 लाख 23 हजार 501 रुपए की राशि से जम्भेश्वर मंदिर के आगे से नालों के माध्यम से निकासी का कार्य शुरू हुआ, जो पुलिस थाना के आगे से होते हुए बिजली बोर्ड से आगे तक होगा। निकासी में जगह जगह चैम्बर बनाएं जाएंगे, जिससे पानी नाले से होता हुआ आगे निकल जाएगा। चैम्बर की सुरक्षा को लेकर मजबूत जालियां लगाई जाएगी।
कस्बे में बरसाती पानी निकासी को लेकर राजस्थान पत्रिका में खबरों को प्रमुखता से प्रकाशन किया जा रहा था और कस्बे की प्रमुख समस्या को जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के सामने रखा, इसको लेकर बज्जू प्रधान ने आमजन व व्यापारियों के दर्द को समझते हुए निकासी का कार्य शुरू करवा दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ बरसाती पानी की निकासी कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.