बीकानेर

बीकानेर के अधिवक्ता आक्रोशित, निंदा प्रस्ताव का लिया संकल्प

बार एसोसिएशन बीकानेर की कार्यकारिणी की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें जोधपुर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करने का संकल्प लिया गया।

बीकानेरAug 24, 2023 / 08:11 am

Jai Prakash Gahlot

बीकानेर के अधिवक्ता आक्रोशित, निंदा प्रस्ताव का लिया संकल्प

बीकानेर के अधिवक्ता आक्रोशित, निंदा प्रस्ताव का लिया संकल्प
बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर की कार्यकारिणी की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें जोधपुर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करने का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ एवं बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि जोधपुर के अधिवक्ताओं की ओर से बीकानेर में वर्चुअल हाईकोर्ट बेंच स्थापित होने की तुलना मुख्य पीठ जोधपुर के हितों पर कुठारघात से करना निम्न सोच को दर्शाता है। राजस्थान बार काउंसिल के सदस्य शर्मा ने कहा कि सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए भारत सरकार की ओर से प्रदेश में बीकानेर उदयपुर, कोटा सहित पूरे भारत में 10 स्थान पर वर्चुअल कोर्ट की घोषणा करना न्यायिक व्यवस्था में सुधारात्मक कदम है । अधिवक्ता संजय गौतम ने बीकानेर सहित प्रदेश में अन्य स्थानों पर वर्चुअल हाईकोर्ट की बेंच खोलने का विरोध करना गलत है।
सचिव हितेश कुमार छंगानी ने कहा कि जोधपुर के अधिवक्ताओं की ओर से बीकानेर में वर्चुअल बैंच का विरोध कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता करणसिंह तंवर, ओपी हर्ष, सुरेश चंद्र व्यास,हरीश मदान, विवेक शर्मा, चतुर्भुज सारस्वत, बलविंदर बिश्नोई,ओमप्रकाश बिश्नोई,हिमांशु गौतम ने जोधपुर के अधिवक्ताओं के कृत्य की घोर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जोधपुर के अधिवक्ताओं ने हठ नहीं छोड़ी तो उनका पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा एवं जरूरत पड़ी तो बीकानेर के अधिवक्ता जोधपुर जाकर विरोध करेंगे।

आज करेंगे निंदा प्रस्ताव पारित
मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि गुरुवार दोपहर में 2.30 बजे बार एसोसिएशन बीकानेर की आमसभा बुलाई गई है, जिसमें जोधपुर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
यह रहे बैठक में उपस्थित

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता दामोदर शर्मा, शिवचंद भोजक,सुरेश श्रीमाली, चंद्रप्रकाश कुकरेती, परमेंद्र चौधरी महावीर शर्मा, महेंद्र सिंह सिसोदिया, मुकेश आचार्य, तनाराम लखारा, सुरेशनारायण पुरोहित, शैलेंद्र शर्मा, अनिल बिश्नोई, जुगल किशोर, वेंकट व्यास, संजीव जोशी, लक्ष्मण नायक, शांति शर्मा, पंकज स्वामी, मनोज बिश्नोई(अलाय), आशु प्रकाश पारीक,नितिन चुरा, राकेश खान, तेज कुमार शर्मा, ज्ञान शर्मा, हिमांशु बेनीवाल सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर के अधिवक्ता आक्रोशित, निंदा प्रस्ताव का लिया संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.