बीकानेर

राजस्थान के बीकानेर में मिला जिंदा बम, मचा हड़कंप

राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के साथ सेना की इंटेलिजेंस शाखा सक्रिय हो गई।

बीकानेरJan 10, 2025 / 02:06 pm

Anil Prajapat

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के साथ सेना की इंटेलिजेंस शाखा भी सक्रिय हो गई। सूचना मिलते ही महाजन थाना पुलिस मौेके पर पहुंची और बम को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक लूणकरणसर के महाजन में कंवरसेन लिफ्ट नहर से निकले मोघे में जिंदा बम मिला। जिसकी सूचना किसान ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने जिंदा बम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में मचा हड़कंप

महाजन में जिंदा बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे में पुलिस ने लोगों को मौके से दूर हटाया। इसके बाद जिंदा बम को वहां से ले जाया गया।

पहले भी मिल चुके है जिंदा बम

बता दें कि महाजन के आसपास पहले भी कई बार जिंदा बम मिल चुके है। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से ग्रामीण चोरी छिपे बम ले आते है। जिन्हें खेतों में छिपाकर रख देते है। लेकिन, ऐसे बम की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन, जानें क्या होगा फायदा?

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के बीकानेर में मिला जिंदा बम, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.