बीकानेर

आमजन को हो रही समस्या के समाधान को लेकर निगम ने की कार्रवाई

निराश्रित पशुओं के जमावड़े के कारण आमजन को हो रही समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई।

बीकानेरDec 14, 2017 / 12:01 pm

dinesh kumar swami

पब्लिक पार्क

बीकानेर . तुलसी सर्किल के पास पब्लिक पार्क के अन्दर की ओर निराश्रित पशुओं के जमावड़े के कारण आमजन को हो रही समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई। निगम उपायुक्त डॉ.राष्ट्रदीप यादव के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यहां निराश्रित गोवंश के खिलाने के लिए लगा रखे हरे चारे के गाड़ों को जब्त किया व पार्क परिसर में गोवंश के लिए रखे गए लोहे के चारा पात्र व पानी की कुण्डियों को जब्त करने की कार्रवाई की।
 

जेसीबी के माध्यम से निराश्रित पशुओं के जमावड़ा स्थल पर पड़े घास, फूस, कचरे को हटाया गया व मिट्टी डालकर जगह को सही किया गया। हालांकि इस दौरान दिनेश सिंह भदौरिया ने गरीबों को उनके गाडे वापस देने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी, मगर उपायुक्त ने बार बार कहने के बाद भी यहां से गाडे नहीं हटाने की बात कहते हुए गाडों को जब्त कर भण्डार में जमा करवाने के निर्देश दिए।
 

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित हो गए। कार्रवाई के दौरान पार्षद राजेन्द्र कुमार शर्मा, मो. ताहिर, दिनेश उपाध्याय तथा शंभू गहलोत व निगम दल में राजस्व अधिकारी मनमोहन हर्ष, स्वच्छता निरीक्षक अशोक व्यास, अनूप भाटी सहित होमगार्ड के जवानों सहित निगम कर्मचारी शामिल थे।
 

निराश्रित पशुओं को भेजा गोशाला
नगर निगम की ओर से पब्लिक पार्क में करीब एक दर्जन निराश्रित पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा गया। स्वच्छता समिति अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार मंगलवार को हुई बैठक में पार्षदों की ओर से निराश्रित पशुओं के कारण हो रही घटनाआ पर अंकुश लगाने की मांग की थी। शर्मा के अनुसार पब्लिक पार्क क्षेत्र से पकड़े गए निराश्रित पशुओं में सांड भी थे, जो आए दिन क्षेत्र में भागदौड़ करने के साथ आपस में लड़ते रहते थे। इनसे हर समय दुर्घटना होने व आमजन के घायल होने की संभावना बनी हुई थी।

आपदा प्रबंधन की दी जानकारी
बीकानेर. श्री नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन बुधवार को राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ओर से विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा, गैस रिसाव व सिलेण्डर के फटने के दौरान बचाव, उपाय व सहायता की जानकारी दी गई।
 

सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद उस्ता व उनकी टीम सदस्यों ने सांप और बिच्छू के काटने के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बिस्सा के अनुसार शिविर का समापन गुरुवार को होगा। जसवन्त खत्री ने विद्यार्थियों को जीवन की सफलता का मंत्र बताया। इस दौरान साहित्यकार बुलाकी शर्मा, राजाराम स्वर्णकार, अजय जोशी, राजेन्द्र जोशी, डॉ. गोपाल कृष्ण व्यास, गौरी शंकर प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Bikaner / आमजन को हो रही समस्या के समाधान को लेकर निगम ने की कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.