14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन पर कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किए 100 वाहन

- 21 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

2 min read
Google source verification
अवैध खनन पर कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किए 100 वाहन

अवैध खनन पर कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किए 100 वाहन

बीकानेर. जिले में जिप्सम, बजरी और व्हाइट क्ले का अवैध खनन कितने बड़े पैमाने पर चल रहा है इसकी कलई मुख्यालय के आदेश पर पुलिस की 48 घंटे चली कार्रवाई ने खोलकर रख दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला विशेष टीम ने खनन माफिया के 100 ट्रक व डम्पर सीज किए। साथ ही परिवहन विभाग ने बजरी व जिप्सम के ओवरलोड वाहनों से 21 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिलेभर में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर खनिज एवं परिवहन के साथ मिलकर दो दिन कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ट्रक, डम्फर, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि सीज किए हैं। 33 वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया है। अवैध खनन में लिप्त वाहनों से 21 लाख 22 हजार 375 रुपए का जुर्माना वसूला हैं।

कहां कितनी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में चार ओवरलोड वाहन से 80 हजार रुपए जुर्माना, खाजूवाला में 30 वाहन सीज, 13 वाहन से सात लाख दो हजार 575 रुपए वसूली, लूणकरनसर में 15 वाहन सीज, आठ वाहन से 6 लाख 72 हजार रुपए का जुर्माना, कोलायत में दो एफआईआर दर्ज, 19 वाहन जब्त और तीन लाख 15 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूली। बीकानेर सदर थान क्षेत्र में 29 वाहन सीज, चार वाहन पर तीन लाख 35 हजार का जुर्माना, नोखा में सात वाहन सीज, एक वाहन पर 17 हजार रुपए का जुर्माना एवं यातायात पुलिस ने सात वाहनों के चालान कर बजरी के दो ट्रक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है।

यहां-यहां धड़ल्ले से अवैध खनन

जिले के खाजूवाला, बज्जू, पूगल, कोलायत, दंतौर, गजनेर, जामसर क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक रोजाना करीब सवा सौ ट्रक जिप्सम व बजरी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। खनन माफिया नेताओं, प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस से मिलीभगत कर सरकारी जमीनों पर अवैध खनन ज्यादा करते है। पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग मुख्य मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच करते है। रॉयल्टी नाकों से भी यह अवैध खनन का माल पार होता है। इसके बावजूद कोई पकड़ता नहीं है। दो दिन विशेष अभियान चलाते ही अवैध खनन के पकड़ में आए मामलों से साफ पता चल रहा है कि खनन माफिया गहरी जड़े जमा चुका है।