scriptसड़क पर आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी कार, युवक-युवती की मौत | A young man and a girl died in a road accident in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

सड़क पर आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी कार, युवक-युवती की मौत

Bikaner Road Accident: गंगाशहर थाना इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार पलट गई, जिससे कार में सवार युवक-युवती की मौत हो गई। हादसा मुरली मनोहर गोशाला के पास हुआ।

बीकानेरOct 27, 2024 / 07:16 pm

Kamlesh Sharma

car accident in bikaner
Bikaner Road Accident: बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार पलट गई, जिससे कार में सवार युवक-युवती की मौत हो गई। हादसा मुरली मनोहर गोशाला के पास हुआ। पीछे आ रही गाड़ियों में सवार लोगों ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकलवा कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा ने बताया कि गंगाशहर बोथरा चौक निवासी मुनीत पुत्र महेन्द्र बोथरा एवं रथखाना कॉलोनी निवासी लवीना बादलानी इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं। रविवार सुबह नोखा रोड एक निजी होटल में एक कार्यक्रम आयोजित करवाकर वापस बीकानेर आ रहे थे। मुरली मनोहर गोशाला के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद कार तीन-चार पलटा खाकर सड़क किनारे गिर गई। कार में सवार मुनीत और लवीना की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

छात्र का अपहरण, शराब में मूत्र पिलाने का प्रयास, हवाई फायर, 50 लाख मांगे

पीछे-पीछे आ रही थी अन्य गाडि़यां

सीओ शर्मा ने बताया कि मुनीत व लवीना की कार के पीछे से होटल से उनके अन्य दोस्त दूसरी कारों में आ रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने दोनों को कार से बमुश्किल बाहर निकाला। दोनों के सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें लगी हुई थीं। इस संबंध में मृतक मुनीत के बुआ के बेटे नई लाइन गंगाशहर निवासी विनय कुमार भूरा की ओर से दुर्घटना का मामला दर्ज कराया गया है।

Hindi News / Bikaner / सड़क पर आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी कार, युवक-युवती की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो