बीकानेर

बाजार से रंग-पेंट खरीद कर लौट रहा था एक दुकानदार, बदमाशों ने गाड़ी लूटी, इतना मारा कि खून से हो गया लाल

आरोपियों ने उसे गाड़ी से नीचे उतार कर लाठियों से मारपीट की। उसके सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बदमाशों ने उसे धारदार हथियार दिखाकर डराया। बाद में आरोपी उसकी कैम्परगाड़ी व जेब में रखे 60 हजार रुपए छीन कर भाग गए। आरोपी उसे अधमरा कर सड़क पर छोड़ कर भाग छूटे।

बीकानेरDec 22, 2024 / 12:51 am

Brijesh Singh

छतरगढ़ थाना इलाके के एक व्यक्ति के साथ शनिवार देर रात को रावला थाना इलाके में लूटपाट हुई है। वारदात में व्यापारी घायल हुआ है, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त सत्तासर निवासी हुसैन खां पुत्र रमजान की रिपोर्ट पर रावला मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त हुसैन खां की सत्तासर में दुकान है। वह शनिवार को कैम्परगाड़ी में रावला मंडी से रंग-पेंट का सामान लेने गया था। वहां से रात को वापस सत्तासर आ रहा था। इस दरम्यान चार केपीडी के पास बाइक पर आए पांच-सात बदमाशों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया। आरोपियों ने उसे गाड़ी से नीचे उतार कर लाठियों से मारपीट की। उसके सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बदमाशों ने उसे धारदार हथियार दिखाकर डराया। बाद में आरोपी उसकी कैम्परगाड़ी व जेब में रखे 60 हजार रुपए छीन कर भाग गए। आरोपी उसे अधमरा कर सड़क पर छोड़ कर भाग छूटे।
परिजनों व पुलिस को दी सूचना

पीडि़त हुसैन खां से बदमाश रुपए व अन्य सामान छीन ले गए, लेकिन मोबाइल उसके पास ही रह गया था। पीडि़त ने अपने मोबाइल से परिजनों व पुलिस को वारदात की सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर आ गए। पुलिस घायल व्यापारी को स्थानीय अस्पताल लेकर गई, वहां से घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। छतरगढ़ पुलिस ने सतासर क्षेत्र में नाकाबंदी कराई। देररात तक पुलिस हर तैनात रही, लेकिन आरोपी हाथ लगे ना कैम्परगाड़ी मिली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / बाजार से रंग-पेंट खरीद कर लौट रहा था एक दुकानदार, बदमाशों ने गाड़ी लूटी, इतना मारा कि खून से हो गया लाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.