script70 साल के मजदूर ने पेश की मिसाल, पाई-पाई जोड़कर जमा किए 51 हजार रुपए कोरोना राहत फंड में दिए | 70 year Old Laborer Gave 51 Thousand Rupees In corona Relief Fund | Patrika News
बीकानेर

70 साल के मजदूर ने पेश की मिसाल, पाई-पाई जोड़कर जमा किए 51 हजार रुपए कोरोना राहत फंड में दिए

( Coronavirus in Rajasthan ) जिला कलक्टर ने छगनलाल की इस संवदेनशीलता को सलाम करते हुए उन्हें हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और कहा कि यह संवेदनशीलता एक प्ररेणा है। संकट के समय जिस उदारता का परिचय देते हुए छगनलाल ने पाई-पाई की अपनी बचत में से मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड 19 ( Covid-19 ) में 51 हजार रुपए का दान दिया है

बीकानेरMar 30, 2020 / 07:11 pm

abdul bari

70 year Old Laborer Gave 51 Thousand Rupees In corona Relief Fund

70 year Old Laborer Gave 51 Thousand Rupees In corona Relief Fund

जयपुर
कहते हैं कि दान देने वाले की जेब नहीं दिल बड़ा होता है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की बीकानेर के किसमीदेसर निवासी छगनलाल गहलोत ने। 70 वर्षीय छगनलाल पेशे से एक कारीगर ( निर्माण श्रमिक ) है। छगनलाल गहलोत ने सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को 51 हजार रुपए का चैक भेंट किया।
यह संवेदनशीलता एक प्ररेणा है ( Coronavirus in Rajasthan )

जिला कलक्टर ने छगनलाल की इस संवदेनशीलता को सलाम करते हुए उन्हें हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और कहा कि यह संवेदनशीलता एक प्ररेणा है। संकट के समय जिस उदारता का परिचय देते हुए छगनलाल ने पाई-पाई की अपनी बचत में से मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड 19 ( Covid-19 ) में 51 हजार रुपए का दान दिया है, यह एक दुर्लभ उदाहरण है। इससे अन्य लोगों को भी प्ररेणा मिलेगी। स्वयं के जीवन की कठिनाई के बावजूद इस संकट में उन्होंने अपने बारे में नहीं बल्कि समाज और देश के बारे में सोचा, इस भाव को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

संकट के समय हमें अपने लोगों की मदद करनी होगी…

छगनलाल ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश एकजुट है और इस संकट के समय हमें अपने लोगों की मदद करनी होगी। जो लोग इस समय घर से दूर है, उन्हें हमसे उम्मीद है और इसी कारण उन्होंने अपनी बचत में से कुछ पैसा दान करने का फैसला किया।

Hindi News / Bikaner / 70 साल के मजदूर ने पेश की मिसाल, पाई-पाई जोड़कर जमा किए 51 हजार रुपए कोरोना राहत फंड में दिए

ट्रेंडिंग वीडियो