scriptएक मक्खी पड़ रही लाखों भेड़ों पर भारी, इस रोग की चपेट में 70 फीसदी भेड़ें, ऐसे करें बचाव | 70 percent of sheep are affected by Sefda disease | Patrika News
बीकानेर

एक मक्खी पड़ रही लाखों भेड़ों पर भारी, इस रोग की चपेट में 70 फीसदी भेड़ें, ऐसे करें बचाव

बदलता मौसम भेड़ों के लिए परेशानी लेकर आया है। दिन में तेज धूप और रात को पड़ रही सर्दी भेड़ों के लिए दुखदायी साबित हो रही है। ऐसे मौसम में भेड़ में सेफड़ा रोग का प्रकोप शुरू हो गया है।

बीकानेरNov 20, 2024 / 03:37 pm

Kamlesh Sharma

बृजमोहन आचार्य/बीकानेर। बदलता मौसम भेड़ों के लिए परेशानी लेकर आया है। दिन में तेज धूप और रात को पड़ रही सर्दी भेड़ों के लिए दुखदायी साबित हो रही है। ऐसे मौसम में भेड़ में सेफड़ा रोग का प्रकोप शुरू हो गया है। इस रोग को वैज्ञानिक भाषा में ईस्ट्रस ओविस कहा जाता है, जो एक विशेष प्रकार की मक्खी से फैलता है। यह मक्खी आमतौर पर भेड़ों को ही बीमार करती है। यहां के केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की मानें, तो इस समय बड़ी संख्या में भेड़ें सेफड़ा की चपेट में हैं। यह रोग अगर एक भेड़ को हो गया, तो बाड़े में विचरण कर रही अन्य भेड़ें भी इसकी चपेट में आ ही जाती हैं।

बोट फ्लाई और सेफड़ा

बोट फ्लाई एक तरह की मक्खी है, जो आमतौर पर भेड़ों को परेशान करती है। यह मक्खी दिन में धूप होने के कारण ठंडी जगह की तलाश करते हुए भेड़ों के नाक में घुस जाती है, जहां पर लार्वा देती है। ये लार्वा धीरे-धीरे नाक में फैलने लगते हैं, जिससे सेफड़ा रोग हो जाता है। इस रोग के कारण भेड़ों की नाक में खुजली आने लगती है और नाक बहने लगती है। खुजली को मिटाने के लिए भेड़ें किसी पत्थर पर अपनी नाक रगड़ने लगती हैं, जिससे खून भी आने लगता है। अगर समय पर इलाज शुरू नहीं किया जाता है, तो भेड़ को तेज खांसी भी शुरू हो जाती है।

70 फीसद से अधिक भेड़ें चपेट में

बदलते मौसम में इस समय 70 प्रतिशत से अधिक भेड़ें सेफड़ा रोग से प्रभावित हैं। वैसे तो इस संक्रमण से भेड़ों की मौत नहीं होती है, लेकिन अगर समय पर इलाज नहीं कराया जाता है, तो रोग बिगड़ने से मौत हो सकती है। इस संक्रमण से भेड़ को भूख-प्यास कम लगती है और चिड़चिड़ापन हो जाता है। चारा-पानी कम खाने से शारीरिक कमजोरी हो जाती है, जिससे ऊन उत्पादन भी कमजोर होता है और मांस की मात्रा भी कम हो जाती है। इस संक्रमण से पेट में पल रहा मेमना भी कमजोर होता है। इससे बचाव यही है कि एक बार ही कीड़े मारने वाली दवा पिला दी जाए, ताकि लार्वा बढ़ने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिर भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया शुभम

राज्य में इतनी भेड़ें

इस समय प्रदेश में 8 करोड़ भेड़ें हैं। इसमें बाड़मेर में 10 लाख, जैसलमेर में 8 लाख, पाली में 7.50 लाख, बीकानेर में 7 लाख और जोधपुर में 6 लाख भेड़ें शामिल हैं।

वैज्ञानिक कर रहे काम

रोग को देखतते हुए संस्थान के वैज्ञानिकों ने इलाज शुरू करा दिया है। हमारा प्रयास है कि कोई भेड़ मरने न पाए। – डॉ. आर.ए. लेघा, प्रभागाध्यक्ष केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन संस्थान बीकानेर

बाड़ों को साफ रखें

सेफड़ा मुख्यत: मौसम बदलने के समय होता है। बचाव के लिए बाड़ों को साफ रखना चाहिए। अगर कोई एक भेड़ संक्रमित हो गई, तो अन्य भेड़ों को उससे अलग रखना चाहिए।
डॉ. अशोक कुमार यादव, वैज्ञानिक केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान

Hindi News / Bikaner / एक मक्खी पड़ रही लाखों भेड़ों पर भारी, इस रोग की चपेट में 70 फीसदी भेड़ें, ऐसे करें बचाव

ट्रेंडिंग वीडियो