बीकानेर

बीकानेर में 60 मिमी बारिश, हाइवे पर फंसे वाहन

60 mm rain in bikaner लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। बीकानेर शहर में शाम ५:१५ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब आधे घंटे तक लगातार चली।

Aug 01, 2019 / 10:32 pm

Nikhil swami

1/4

गजनेर रोड, गिन्नाणी, रावतो का मोहल्ला, केसरिया हनुमान मंदिर रोड, माताजी मंदिर रोड, गोलपार्क रोड सहित विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्र रहा।

2/4

शहर में गुरुवार शाम को हुई बारिश से शहर की कई सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया।

3/4

बीकानेर-जैसलमेर और बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे पर ढाई फीट तक पानी जमा हो गया। इससे वाहन पानी में फंस गए और लम्बी कतारें लग गई।

4/4

मुख्य बाजार केईएम रोड पर दुकानों के आगे खड़े दुपहिया वाहन पानी में बह गए।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीकानेर में 60 मिमी बारिश, हाइवे पर फंसे वाहन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.