60 mm rain in bikaner लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। बीकानेर शहर में शाम ५:१५ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब आधे घंटे तक लगातार चली।
बीकानेर•Aug 01, 2019 / 10:32 pm•
Nikhil swami
गजनेर रोड, गिन्नाणी, रावतो का मोहल्ला, केसरिया हनुमान मंदिर रोड, माताजी मंदिर रोड, गोलपार्क रोड सहित विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्र रहा।
शहर में गुरुवार शाम को हुई बारिश से शहर की कई सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया।
बीकानेर-जैसलमेर और बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे पर ढाई फीट तक पानी जमा हो गया। इससे वाहन पानी में फंस गए और लम्बी कतारें लग गई।
मुख्य बाजार केईएम रोड पर दुकानों के आगे खड़े दुपहिया वाहन पानी में बह गए।
Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीकानेर में 60 मिमी बारिश, हाइवे पर फंसे वाहन