scriptपुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षात समारोह पास आउट परेड में 22 महिला-पुरुष सिपाहियों का सम्मान | Patrika News
बीकानेर

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षात समारोह पास आउट परेड में 22 महिला-पुरुष सिपाहियों का सम्मान

पुलिस बेड़े में शामिल हुए 287 नए सिपाही

बीकानेरDec 13, 2024 / 01:20 pm

नौशाद अली

Diwasant Parade Ceremony: A spectacular display of mortar
1/6
बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत समारोह के दौरान शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करते महिला पुलिसकर्मी तथा श्रेष्ठ रही सिपाही को सम्मानित करते आईजी ओमप्रकाश। फोटो नौशाद अली
Diwasant Parade Ceremony: A spectacular display of mortar
2/6
बीकानेर. पिछले दस माह से बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिग कर रहे रिक्रूट गुरुवार को सिपाही बन गए हैं। इसी उपलक्ष में गुरुवार सुबह ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग को 287 सिपाही मिले हैं। फोटो नौशाद अली
Diwasant Parade Ceremony: A spectacular display of mortar
3/6
कई सिपाहियों ने ट्रेनिग के दौरान अच्छा काम किया है। जिस कारण उन्हें सम्मानित भी किया गया है। कार्यक्रम में सिपाहियों के परिजन भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस जवानों ने हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया। जवान आग लगे लोहे की रिंग में से निकले वहीं शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करते हुए पत्थरों व टयूबलाइटों को तोड़ा। फोटो नौशाद अली
Diwasant Parade Ceremony: A spectacular display of mortar
4/6
बीकानेर की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज नव नियुक्त कांस्टेबलों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बेड़े में शामिल हुए कुल 287 कांस्टेबल संयुक्त पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। बैंड की मधुर स्वर लहरियो के बीच नव नियुक्त कास्टेबलों ने परेड में कदम ताल किया। इस दौरान कास्टेबलों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे कौशल क बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। समारोह में बेहतरीन प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया गया। दीक्षांत समारोह में जवानों ने विभिन्न तरह का प्रदर्शन किया। फोटो नौशाद अली।
Diwasant Parade Ceremony: A spectacular display of mortar
5/6
बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत समारोह के दौरान शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करते महिला पुलिसकर्मी दीक्षांत परेड समारोह: जवानों का हैरतंगेज प्रदर्शन। फोटो नौशाद अली
Diwasant Parade Ceremony: A spectacular display of mortar
6/6
बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत समारोह के दौरान महिला पुलिसकर्मी: जवानों का हैरतंगेज प्रदर्शन। फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षात समारोह पास आउट परेड में 22 महिला-पुरुष सिपाहियों का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.