अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बिजनौर हरिद्वार हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं 26 वर्षिय युवक की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे पर सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने शराब पी रखी थी तभी ये हादसा हुआ है।