बिजनोर

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने देखा तो निकल गर्इ चीख, देखें वीडियो-

– मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया जमकर हंगामा – शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद उर्फ सिकंदरपुर का मामला

बिजनोरFeb 21, 2019 / 03:42 pm

lokesh verma

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने देखा तो निकल गर्इ चीख, देखें वीडियो-

बिजनौर. शिलावा कला थाना क्षेत्र में आज उस समय सनसनी फैल गई। जब एक युवक का शव ग्रामीणों ने पेड़ से लटका देखा। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गया। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह पता चल सकेगी। इसके बाद पुलिस कार्रवार्इ शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें
घुड़चढ़ी में नाच रहे थे बाराती, अचानक घोड़ी से उतरा दूल्हा आैर बहन के साथ देने लगा सलामी

दरअसल, यह पूरा मामला शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद उर्फ सिकंदरपुर का है। जहां के रहने वाले अर्जुन का शव गुरुवार सुबह पेड़ से लटका मिला। यह देख ग्रामीणों ने अर्जुन के परिजनों को सूचित किया। अर्जुन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई का कहना है की उसके भाई अर्जुन की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाकर आरोपी फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
दिनदहाड़े व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या, परिवार में मचा हाहाकार

वहीं इस मामले में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका, BJP के 41 नेताआें ने थामा मायावती का दामन, बसपा ने जारी के ये लिस्ट

Hindi News / Bijnor / पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने देखा तो निकल गर्इ चीख, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.