दरअसल, यह पूरा मामला शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद उर्फ सिकंदरपुर का है। जहां के रहने वाले अर्जुन का शव गुरुवार सुबह पेड़ से लटका मिला। यह देख ग्रामीणों ने अर्जुन के परिजनों को सूचित किया। अर्जुन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई का कहना है की उसके भाई अर्जुन की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाकर आरोपी फरार हो गए हैं।
वहीं इस मामले में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आ जाएगी।