बिजनौर के चांदपुर थाना के गांव रसूलपुर नंगला निवासी युवक माजिद मोहल्ले के एक ढाबे पर खड़ा हुआ किसी महिला से बात कर रहा था। बातों बातों में बात कहासुनी में बदल गई। इतने में ही वंहा से गुजर रहे एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने माजिद के सिर में गोली मार दी। घटना के पीछे मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। पुलिस की हिरासत में ली गई महिला ने कुछ दिनों पूर्व मृतक युवक से प्रेम विवाह किया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसने चेला के रहने वाले असलम से संबंध बना लिए थे। इसी बात को लेकर महिला से युवक माजिद मोहल्ला सातों इमली तिराहे के पास खड़ा हुआ बात कर रहा था। तभी बाइक सवार एक अज्ञात युवक ने उसे सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। उधर पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मौके पर तमंचा छोड़ हत्यारोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर खड़ी एक महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी श्याम भिजवाया जहां पर चिकित्सक ने घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर इलाज़ के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।