बिजनोर

Bijnor Crime: बिजनौर में युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Bijnor Crime: यूपी के बिजनौर में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जन्मदिन पार्टी में युवक का विवाद हुआ था। जिसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बिजनोरDec 19, 2024 / 10:20 pm

Mohd Danish

Bijnor Crime: बिजनौर में युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या..

Bijnor Crime: बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी नीरज (23) की हत्या उसी के दोस्तों ने की थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जन्मदिन पार्टी में युवक का विवाद हुआ था। जिसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के मौसम को लेकर IMD ने कही ये बात, कोहरे और शीतलहर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

पुलिस के मुताबिक, नीरज के दोस्त उज्जवल के जन्मदिन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो बाद में दुश्मनी में बदल गई। उज्जवल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijnor / Bijnor Crime: बिजनौर में युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.