यह भी पढ़ें- दुकानदार को थूक लगा नोट देकर भाग रही महिला को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से पकड़ा, हड़कंप दरअसल, बढ़ापुर के गांव शाहनगर कुराली का रहने वाला हरीश चंद और सुभाष दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। दोनों युवक गुरुवार देर शाम घर में खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने पास के ही जंगल साहूवाला में गए थे। बताया जा रहा है लकड़ी बीनने के दौरान हरीशचंद्र अपने दोस्त को छोड़कर खेत से सटे जंगल के पास कंपार्टमेंट नंबर-10 से 11 साहूवाला रेंज में पहुंच गया। जहां झाड़ियों के पीछे छिपे गुलदार ने अचानक हरीशचंद पर हमला कर दिया। इस हमले में हरीशचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोस्त सुभाष किसी तरह जान बचाते हुए भागकर गांव पहुंचा।
गांव पहुंचते ही सुभाष ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। वन रेंजर साहूवाला वीरेंद्र रावत ने बताया कि मृतक हरीशचंद्र की इस हादसे में जहां मृत्यु हुई है। वह एरिया रिजर्व फॉरेस्ट का है। वहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर रेंजर ने बताया कि मृतक काफी गरीब था। उनकी कोशिश रहेगी कि उनके परिवार के लोगों को मुआवजा मिल सके।