यह भी पढ़ें
जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी, लोगों ने कर दी तोड़फोड़ और किया बड़ा ऐलान
अनुदेशक संघ की महामंत्री अन्नू बिश्नोई ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को खरी खोटी सुनाते हुए बताया कि साल भर पहले केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में काम कर रहे अनुदेशको की सैलरी बोर्ड से 17 हजार पास की थी। यह भी पढ़ें : इस कारण जनसभा में जाने से पहले अस्पताल पहुंच गए सीएम योगी उसके बावजूद आज तक हमें केवल 8 हजार 4 सौ 70 रुपये ही प्रदेश सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं। आज हम सीएम से मिलने आये थे। जिसको लेकर हमने प्रशानिक अधिकारी सहित अन्य नेताओं से कहा था कि हम मुख्यमंत्री योगी से मिलकर एक लेटर देने चाहती थीं। लेकिन हमें लेटर नहीं देने दिया गया इसलिए मैंने जनसभा में हंगामा किया है।
यह भी पढ़ें : शामली में जनसभा को संबोधित कर सीधे नूरपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए करेंगे ये बड़ा काम बता दें कि 28 मई को नूरपुर विधानसभा व कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। इसके लिए गुरुवार को सीएम योगी ने पहले शामली और फिर नूरपुर में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। वहीं दोनों ही सभा में लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि सुरक्षा बल ने स्थिति पर तुरंत ही काबू पा लिया।