बिजनोर

जयंत चौधरी क्यों चुनाव आयोग से क्यों मांग रहे ‘हैंडपंप’? क्या छिन गया रालोद का चुनाव चिह्न

RLD Election Symbol: चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से राज्य स्तर पार्टी का दर्जा छीन लिया है। निकाय चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल के आगे चुनाव चिह्न का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।

बिजनोरApr 12, 2023 / 11:09 am

Upendra Singh

रालोद अब निर्वाचन आयोग में गैर मान्यता प्राप्त पार्टी के रूप में रजिस्टर्ड माना जाएगा। ऐसे में रालोद के चुनाव चिह्न पर फैसला राज्य निर्वाचन आयुक्त को लेना है। इसी को देखते हुए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आयुक्त को लेटर लिखा है। लेटर में जयंत चौधरी ने अनुरोध किया है कि ‘हैंडपंप’ चिह्न निकाय चुनाव में सिर्फ रालोद प्रत्याशियों को ही दिया जाए।
रालोद के चुनाव चिन्ह पर संकट
सपा से गठबंधन के बाद रालोद की वेस्ट यूपी में स्थिति पिछले चुनावों से बेहतर हुई है। ऐसे में निकाय चुनाव में भी रालोद को वेस्ट यूपी में उम्मीदें दिख रही थीं। ऐसे में चुनाव चिह्न का संकट पार्टी की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकता है।
BSP की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता बरकरार
केंद्रीय चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी CPI का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी वापस ले लिया है।
आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दी। यूपी से बहुजन समाज पार्टी यानी BSP की राष्ट्रीय दल की मान्यता बरकरार रही है, जबकि राष्ट्रीय लोक दल यानी RLD अब राज्य स्तर की पार्टी नहीं रही।
2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में रालोद ने 8 सीटें जीती थीं। RLD का वोट प्रतिशत 2.33% ही था। 2017 के विधानसभा चुनाव में रालोद सिर्फ एक सीट मिली और उसका वोट प्रतिशत घट कर 1.69% ही रह गया।
लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में रालोद का एक सांसद भी नहीं जीता और उसका वोट प्रतिशत से एक से कम यानी 0.86% रह गया था।
2019 के लोकसभा चुनाव में रालोद का वोट प्रतिशत तो कुछ जरूर बढ़ा (1.69)। लेकिन, सीट एक भी नहीं जीती। इसके बाद 2022 के लोकसभा चुनाव में रालोद ने आठ सीटें जरूर जीती, लेकिन वोट प्रतिशत 2.85 ही रहा।

Hindi News / Bijnor / जयंत चौधरी क्यों चुनाव आयोग से क्यों मांग रहे ‘हैंडपंप’? क्या छिन गया रालोद का चुनाव चिह्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.