बिजनोर

प्रतिबंधित नेवले के आठ किलो बाल और ब्रश मिलने से हड़कंप

शेरकोट कस्बे में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शेरकोट में ब्रश बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है। शेरकोट में बने ब्रश यूपी सहित कई राज्यों में सप्लाई होते है, लेकिन कुछ कारोबारी ब्रश गलत तरीके से बना रहे थे।

बिजनोरNov 12, 2021 / 02:19 pm

Nitish Pandey

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का शेरकोट ब्रश बनाने का हब है। यहां बड़ी मात्रा में ब्रश बनाने का काम किया जाता है। इसी बीच देर शाम पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने शेरकोट के मोहल्ला शेखान में ब्रश कारोबारी बदरुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन के घर व गोदाम में छापा मारकर प्रतिबंधित नेवले के करीब आठ किलो बाल और 1500 से अधिक तैयार व अधबने ब्रश बरामद किए।
यह भी पढ़ें

‘धर्म-संप्रदाय’ को लेकर मौलाना मदनी ने कही ये बड़ी बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

जिसमें नेवले के बालों से बने 1380 ब्रश और 200 अधबने ब्रश बरामद किए। वहीं छापेमरी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया। प्रतिबंधित बालों से ब्रश बनाने के मामले में करीब डेढ़ साल पहले भी वन विभाग व पुलिस ने यहां छापामारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित बाल बरामद किए थे।
वहीं इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार परमार ने बताया कि ब्रश व नेवले के बालों को कब्जे में लेकर आरोपित बदरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अफजलगढ़ इलाके की सीओ सुनीता दाहिया ने बताया कि शेरकोट थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में नेवले के प्रतिबंधित बाल बरामद किए है। इसके साथ कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

देश में पहली बार इस आईएएस को मिली एक साथ पांच वेतन वृद्धि, सीएम योगी ने दिए 4 करोड़ नगद

Hindi News / Bijnor / प्रतिबंधित नेवले के आठ किलो बाल और ब्रश मिलने से हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.