यह भी पढ़ें
UP STF: लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर ब्लैकमेल करने वाले ‘साइबर क्रिमिनल’ को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन की जानकारी
यूपी से लेकर बिहार तक शराब की तस्करी कोरियर के जरिए हो रही है। खासतौर पर बिहार जहां शराब प्रतिबंधित है वहां पेंट के डिब्बों में कोरियर से शराब पहुंचाई जा रही है। यूपी एसटीएफ जिला आबकारी और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त कार्रवाई में इसका भंडाफोड़ हुआ है। सरोजनीनगर में 1056 शराब की छोटी बड़ी बोतलें जब्त की गई हैं। संयुक्त टीम के अनुसार जांच में पाया गया कि यह शराब चंडीगढ़ के शिव शक्ति ट्रेडर्स ने बिहार के पटना के लिए तारा इंटरप्राइजेज को बुक कराया था। बिजनौर में इसका मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के अनुसार कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शराब की कोरियर के जरिए तस्करी हो रही है। क्योंकि यह तस्करी दो से तीन राज्यों की सीमाओं के बीच थी, इसलिए यूपी एसटीएफ से समन्वय किया गया।
यह भी पढ़ें
UP ATS की बड़ी सफलता, अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालक गिरफ्तार
गैर प्रांत में शराब की तस्करी
यह अवैध शराब की खेप चंडीगढ़ से लखनऊ होते हुए पटना भेजी जा रही थी। शराब की तस्करी को रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। इस प्रकार की तस्करी न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे राज्य के राजस्व को भी नुकसान होता है। यह भी पढ़ें
Video News: लखनऊ के 1090 चौराहे पर युवतियों का फुल ऑन एक्शन: युवक को सिखाया सबक
मंगलवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के माटी गांव में डीटीडीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में कोरियर के माध्यम से शराब पहुंचने की सूचना मिली। इस पर प्रभारी आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक विजय, कौशलेन्द्र रावत की टीम बनाकर एसटीएफ को सूचना दी गई। यह भी पढ़ें