बिजनोर

यूपी : पड़ोसी युवक की छेड़छाड़ से परेशान 10वी की छात्रा ने जहर खाया

पुलिस ने घटना के बाद आराेपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद से छात्रा का चल रहा अस्पताल में उपचार

बिजनोरMar 14, 2021 / 11:54 am

shivmani tyagi

अस्पताल में छात्रा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनाैर. पड़ाेसी युवक की हरकतों से परेशान 10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

मानसिक तनाव के कारण 24 घंटे में तीन लोगों ने लगाया मौत को गले

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के कुलचाना गांव की रहने वाली 10वी की छात्रा घर पर अपने छोटे भाई के साथ अकेली थी। उसके पिता और माता गन्ना छीलने के लिए खेत पर गए हुए थे। आराेपों के अनुसार पड़ोस के ही रहने वाले एक लड़के परीक्षित ने लड़की को अकेला घर पर पाकर उसके साथ छेड़खानी की। इस छेड़खानी से छुब्ध होकर नाबालिग बच्ची ने घर पर बिना बताए रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रा के परिजनों ने छात्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें

पुलिसकर्मियों ने गायब कर दी बरामद हुई 1400 पेटी शराब, सस्पेंशन के बाद उसी थाने में प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इस घटनाक्रम को लेकर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि कल दोपहर को पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्ची ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खा लिया है। पुलिस ने पीड़िता परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 354 क, 452, 7 / 8 पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा लिख कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Bijnor / यूपी : पड़ोसी युवक की छेड़छाड़ से परेशान 10वी की छात्रा ने जहर खाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.