बिजनाैर. पड़ाेसी युवक की हरकतों से परेशान 10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें
मानसिक तनाव के कारण 24 घंटे में तीन लोगों ने लगाया मौत को गले
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के कुलचाना गांव की रहने वाली 10वी की छात्रा घर पर अपने छोटे भाई के साथ अकेली थी। उसके पिता और माता गन्ना छीलने के लिए खेत पर गए हुए थे। आराेपों के अनुसार पड़ोस के ही रहने वाले एक लड़के परीक्षित ने लड़की को अकेला घर पर पाकर उसके साथ छेड़खानी की। इस छेड़खानी से छुब्ध होकर नाबालिग बच्ची ने घर पर बिना बताए रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रा के परिजनों ने छात्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। यह भी पढ़ें