बिजनोर

इस जंगली जीव ने किया एेसा कि धीमी गति से गुजर रही ट्रेन, अब अधिकारी कर रहे यह काम

रेलवे ट्रैक का दौरा करने पर लगा पता

बिजनोरJul 31, 2018 / 03:04 pm

Nitin Sharma

इस जंगली जीव ने किया एेसा कि धीमी हुर्इ ट्रेनों की गति, अब अधिकारी कर रहे यह काम

बिजनौर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में धामपुर रेलवे ट्रैक के मुरादाबाद -सहारनपुर मार्ग पर एक जंगली जीव ने एेसा काम कर दिया है।जिसकी वजह ट्रैक पर दोड़ने वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गर्इ।अधिकारियों ने इसके आदेश देकर जल्द से जल्द जंगली जानवर की वजह से रेलवे ट्रैक पर हुर्इ। इस समस्या को ठीक करने के अादेश दिए गये है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-जंगली जानवर ने रेलवे ट्रैक पर कर दिया एेसा काम रेलवे धीमी गति से गुजरने को हुर्इ मजबूर

रेलवे ट्रैक पर जंगली जीव ने किया यह काम

यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर गांव रसूलपुर का फाटक स्थित है। यहां रेलवे ट्रैक के पास ही जमीन के अंदर किसी जीव ने एक बड़ा गड्ढा खोद दिया।काफी समय से इस जमीन के गड्ढे के ऊपर बने रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजरती रही।इस गड्ढे की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।जो होने से टल गया है।अंदर गड्ढे होने की वजह से ट्रक को खतरा बना हुआ है। जिसके चलते इसकी जानकारी इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रेलवे कर्मचारियों को लेकर धीमी गति से गुजरने के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें

VIDEO: बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को एेसे बनाया अपना शिकार, सीसीटीवी में कैद हुर्इ वारदात

निरीक्षण कर जल्द ही यह काम करने के दिए आदेश

सहायक रेल पथ निरीक्षक अधिकारी बाबू राम ने ट्रैक पर पहुंचकर गड्ढे का निरीक्षण किया और इस गड्ढे को जल्द भरने के लिये रेलवे विभाग के अन्य कर्मचारियों और सहयोगी से बात की है। बहरहाल इस ट्रैक पर अभी 2 रेलवे कर्मचारी की तैनाती की गई है। जिससे होने वाले किसी भी बड़े हादसे को टाला जा सके। साथ ही वन विभाग अभी तक उस जीव का पता नही लगा पाया है जिस जीव ने जमीन में इतना बढ़ा गड्ढा कर दिया है।

Hindi News / Bijnor / इस जंगली जीव ने किया एेसा कि धीमी गति से गुजर रही ट्रेन, अब अधिकारी कर रहे यह काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.