बिजनोर

बिजनौर में दो समुदाय में बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात

बिजनोरAug 05, 2018 / 04:14 pm

Iftekhar

बिजनौर में दो समुदाय में बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

बिजनौर. थाना कोतवाली शहर के गंज क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षों के आमने सामने आने से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने निर्माण कार्य को तोड़ दिया। निर्माण कार्य तोड़े जाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुँचकर हंगामा करने लगे। देखते ही देखते दोनों समुदाय के बीच झड़प जैसा माहौल बन गया। माहौल बिगड़ने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने एक पक्ष की 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात करने के साथ ही निर्माण कार्य को अभी रोक दिया गया है।

दो युवकों को पहले राष्ट्रपति भवन में नौकरी का दिया ऑफर, इसके बाद जो हुआ उस पर नहीं होगा विश्वास

दरअसल, ये मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के गंज इलाके का है। यहां ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी का मौहोल बन गया । मुस्लिम समुदाय के लोगो का कहना है की ये हमारे बुजुर्गो की संपत्ति है, जिसे प्रजापति समाज के कुछ दबंग भूमाफिया कब्ज़ा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं। लेकिन प्रशासन चुप-चाप इन भूमाफियाओं का लगातार साथ दे रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष के संजय भार्गव के लोगों का यह कहना है की कही न कही प्रशासन भी इन भूमाफियाओ से मिलकर अवैध निर्माण करने का काम कर रहा है। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने दो महिलाओ सहित तीन लोगों को हिरासत मे ले लिया है । मौके पर पहुंचे सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि जमीन में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। इसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और एक पक्ष के कुछ शरारती तत्व के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजवा दिया गया है। निर्माण कार्य की जमीन की पैमाईश कराके राजस्व रिपोर्ट के बाद जमीन पर निर्माण कार्य को पुलिस मौजूदगी में कराया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में दो समुदाय में बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.