मुरादाबाद के गांव हरचंदपुर से 23 शिव भक्तों का जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से रात नौ बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सुबह 4:30 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली तीन बार पलटी।
हादसे में हरचंदपुर मुरादाबाद निवासी संतोष कुमार(60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुमनेश, हिमांशु, विशाल, सनी केशव के गंभीर चोटें आईं। अन्य घायलों में कामिनी शर्मा, काजल, अवनीश, अभिषेक, विवेक, अंकुश शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक झा, सीओ देश दीपक सिंह सहित नजीबाबाद, कोतवाली देहात और किरतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया।