यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर की एक मस्जिद में पढ़ी गई Eid की नमाज, 25 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज दरअसल, बिजनौर कोतवाली ब्लॉक के तीन गांव रजपुरा, मठेरी और पखनपुरा में 3 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद इलाको को सील कर दिया गया है। ग्राम पखनपुरा में गुजरात से 21 मई को एक व्यक्ति अपने घर आया था, जिसे 22 मई को नगीना सीएचसी पर मेडिकल कराने के बाद संदिग्ध दिखाई पड़ने पर एलआरएस में क्वारंटीन किया गया था और मेडिकल चेकअप के लिए सैंपल भेजा गया था। सोमवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूचना के पुलिस ने ग्राम पखनपुर को सील कर दिया है। इसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है। इसी तरह अन्य गांव रजपुरा व मठेरी को भी सील किया जा रहा है।बिजनौर सीएमओ विजय कुमार यादव ने तीनो की पुष्टि करते हुए बताया की इन तीनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को इलाज़ के लिये जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।