बिजनोर

स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र बिजनौर में जारी हुआ ये आदेश

स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग अधिकारियों को डीएम के कड़े निर्देश

बिजनोरAug 23, 2017 / 04:09 pm

Iftekhar

swine flu

बिजनौर। जिलाधिकारी ने वन एंव पशुपालन विभाग के अधिकारियों पक्षियों में स्वाइन फ्लू बीमारी को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं। अधिकारी सजगता और सर्तकता के साथ निगरानी का कार्य करते रहें और बाहर से आने वाले तथा स्थानीय पक्षियों की गतिविधियों पर विशेष रूप से कड़ी नजर रखें। यदि उनमें स्वाइन फलू के लक्षण प्रतीत हों तो तत्काल उसके नियंत्रण की कार्रवाई अमल में लायें ताकि जिला बिजनौर इस घातक बीमारी से सुरक्षित रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिले में संचालित पोलेट्री फार्माे का लगातार निरीक्षण करते हुए वहां के स्टाफ एवं स्मामियों को स्वाईन फलू के लक्षणों से आगाह करें और बीमारी को लेकर बताने के निर्देशित करें। यदि किसी मुर्गे या मुर्गी में इस प्रकार के लक्षण नजर आयें तो तत्काल प्रभाव से पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि इस बीमारी से बचाव के लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी जगत राज त्रिपाठी ने आज कलैक्ट्रेट में एवियन इन्फलूएन्जा (बर्ड फलू) जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बर्ड फलू के प्रकोप का प्रभाव विश्वस्तरीय चिंता का विषय बना हुआ है। अभी तक इस प्रकार की बीमारी का कोई उदाहरण प्रदेश में दृष्टिगोचर नहीं हुआ है। वर्तमान में उड़ीसा व गुजरात राज्यों के कुछ इलाकों में हुए प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार तथा राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में इस रोग के बारे में जिला बिजनौर में बर्ड फलू की निगरानी तथा उससे निपटने के लिए आवश्यक सावधानियां एवं सर्तकता बरती जा रही है तथा उक्त सम्बन्ध में कुक्कुट पालकों एवं उपभोक्ताओं को आवश्यक जानकारियों एवं मार्गदर्शन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गयी है।
उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला बिजनौर में बर्डफलू के सम्बन्ध में चिन्ता करने की अवश्यता नहीं है। पशुपालन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से सर्वेक्षण का कार्य जारी रहेगा तथा जिला प्रशासन कुक्कुट स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग है तथा विशेष सर्तकता और निगरानी के लिए वन विभाग और पुशपालन विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं।साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि बर्ड फलू जिसे फाउल प्लेग या एवियन इन्फलूएन्जा भी कहते हैं, एक विषाणु जनित संक्रामक रोग सिन्ड्रोम है। यह विषाणु पक्षियों के साथ-साथ मनुष्यों, सूकरों एवं घोड़ों को भी संक्रमित करता है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पक्षी से विषाणु बीट व नाक से श्राव से निकलते हैं जिसमें विषाणु मुर्गी वार्डाे में फैलता है। जिसके फलस्वरूप पक्षी संक्रमित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित कुक्कुट बीट व बार्डाे की बिछावन में मानव जनित परिवहन से बीमारी एक फार्म से दूसरे फार्म के कुक्कुट व अन्य पक्षियों में फैल जाती है। बर्ड फलू वायरस हवा व संक्रमित कुक्कुट गृहों के बर्तनों से फैलता है तथा मनुष्यों में यह विषाणु संक्रमित कुक्कुट के सम्पर्क में आने तथा संक्रमित कुक्कुट मांस के खाने से फैलता है।बर्ड फलू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि बर्ड फलू का प्रभाव 5 घंटे से 3 दिन तक रहता है, इसके प्रभाव में दाना कम खाना, एक जगह बैठे रहना, अण्डा उत्पादन बंद हो जाना, सांस लेने में कठिनाई, खांसी, छींक आना, आंख व नाक से लाल रंग का पानी आना, हरे रंग की पतली बीट, सिर व गर्दन में सूजन, कलगी व वैअल नीले पड़ जाना इसके मुख्य लक्षण है।
उन्होंने बताया कि बर्ड फलू से बचाव के लिये बताया कि कुक्कुट शाखाओं के चारों तरफ चूने का छिड़काव व प्रवेश द्वारों पर चूना का पैक रखें। इसके अलावा फिनायल या फार्मालीन का भी प्रयोग भी किया जा सकता है। फार्म में काम करने वाले व्यक्ति उबले पानी से धुले कपडे पहनें व मुँह पर मास्क व हाथों में रबर के दस्ताने पहनें। इस अवसर पर डीएफओ बिजनौर एम0 समारन, जिला मुख्य पशुचित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि आदि विभागीय अधिकारियों के अलावा जिले के कुक्कुट पालक भी मौजूद रहे।
 

Hindi News / Bijnor / स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र बिजनौर में जारी हुआ ये आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.