यह भी पढ़ें
बड़ी मुश्किल से एसटीएफ के पकड़ में आया था आईपीएल का हाई-प्रोफाइल सट्टेबाज, 15 दिन में ही आ गया बाहर
दरअसल जिले में होने वाले नूरपुर सीट पर उप विधानसभा चुनाव में सपा ने नईमुल हसन को प्रत्याशी बनाया है लेकिन सपा को अब अपनों का ही विरोध झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इलाके के मुस्लिम समाज भी सपा उमीदवार का विरोध कर रहे हैं। नईमुल हसन का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि सपा उम्मीदवार बाहरी है। जिसको वो वोट नहीं करेंगे। जबकि मुस्लिम वोटरों ये यहां तक कह दिया कि लो अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को देना पसन्द करेंगे लेकिन सपा उम्मीदवार नईमुल हसन को नही देंगे। जिसकी वजह से नूरपुर में कई जगह पर सपा उम्मीदवार का पुतला भी फूंका गया और जमकर नारेबाजी की। यह भी पढ़ें
लूट के दौरान कारोबारी को लगी गोली, फिर एेसा कुछ हुआ कि बदमाश की भी हो गर्इ मौत
आपको बता दें कि सपा,बसपा और रालोद गठबंधन ने नूरपुर सीट पर अपना उम्मीदवार नईमुल हसन को चुनावी मैदान में उतारने का मन बनाया है। नईमुल हसन के उम्मीदवार बनते ही नूरपुर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है ।आज विधानसभा के कई इलाकों जिनमे नूरपुर, सियोहारा और सहसपुर में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित मुस्लिम वोटरों ने नईमुल हसन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही सपा उम्मीदवार का पुतला भी फूखा है ।नईमुल हसन के स्थानीय मुस्लिम वोटर खासे नाराज है। प्रजदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने तो पार्टी को हार की चेतावनी भी दे दी है। उनका कहना है कि अगर सपा मुखिया ने टिकट नहीं बदला तो पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है। स्थानीय मुस्लिम वोटर सलीम अहमद का कहना है कि नईमुल हसन को उम्मीदवार बनाया है, वो बाहरी है जबकि वोटर स्थानीय उम्मीदवार चाहते है। जो इलाके की समेस्याओं को जानता हो। स्थानीय वोटरों का तो ये भी कहना है कि अगर उम्मीदवार नही बदला गया तो हम बीजेपी उम्मीदवार को वोट दे सकते है। यह भी पढ़ें
योगीराज में यहां हिंदुओं ने दी पलायन की चेतावनी
गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने बिजनौर में होने वाले उपचुनाव को लेकर नूरपुर विधानसभा सीट का कार्यक्रम कई दिन पहले घोषित कर दिया था। 28 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 3 मई से 10 मई है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन नही भरा है। वहीं कई पार्टियों ने तो अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा तक नहीं की है।
विरोध का देखें वीडियो- सपा को बड़ा झटका,पार्टी कार्यकर्ताओं और मुस्लिम वोटरो ने दी चेतावनी
https://youtu.be/6CmdYy8GqPU YouTube
|SP workers protest
https://youtu.be/6CmdYy8GqPU YouTube
|SP workers protest