बिजनोर

Bijnor: लॉक डाउन में बढ़ता जा रहा जंगली जानवरों का आतंक, गुलदार के हमले में आधा दर्जन किसान घायल

Highlights

लगातर जंगली जानवरों के हमलों से ग्रामीणों में रोष
इलाके बना हुआ है जंगली जानवरों का आतंक
लोगों में वन विभाग के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश

बिजनोरMay 07, 2020 / 05:13 pm

jai prakash

,,

बिजनौर: खेत में काम करने गए किसानों पर एक छिपे गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के दो बार हमले में 6 किसान घायल हो गए हैं। इन सभी घायल किसानों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।वही दुबारा हमले में तीन किसानों को मामूली रूप से चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कवायद में जुट गई है।

कर्मवीर: कोविड—19 अस्पताल में तैनात डॉक्टर और उनकी पत्नी कर रहे हैं मरीजों का इलाज

हम आपको बता दे की अभी हाल फिलहाल में गुलदार के आतंक व हमले से जहां कई किसानों की मौत हो चुकी है।तो वहीं अब तक कई किसान घायल भी हो चुके हैं। वहीं एक बार फिर से गुलदार के दो बार हमले से 6 किसान घायल हो गए हैं। जिसमें से की 3 किसानों को मामूली रूप से चोट आई है। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव मिर्जापुर बकैना में किसान अपने खेतों पर काम कर रहे थे। सभी शहजादपुर जंगल की तरफ से आए एक गुलदार ने धर्मपाल नाम के किसान पर हमला कर दिया।धर्मपाल को बचाने गए पांच किसानों पर भी गुलदान ने दो बार हमला करके घायल कर दिया। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया है।वहीं ग्रामीण काफी संख्या में खेतों पर पहुंच गए हैं और मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद है। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए तैयारी में जुट गई है।

लॉकडाउन उल्लंघन में इस दिग्गज सपा नेता के खिलाफ मुकदमा, अब तक इतने मामले दर्ज

Hindi News / Bijnor / Bijnor: लॉक डाउन में बढ़ता जा रहा जंगली जानवरों का आतंक, गुलदार के हमले में आधा दर्जन किसान घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.