बिजनोर

बीजेपी महिला नेता पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक

न्याय की मांग करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
बीजेपी नेता पर झूठा केस दर्ज कराने का आरोप
युवक को उतारने पहुंची भारी संख्या में पुलिस

बिजनोरAug 04, 2019 / 03:55 pm

Ashutosh Pathak

बिजनौर। भाजपा नेत्री द्वारा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और न्याय की मांग करते हुए नीचे नहीं उतरने की बात करने लगा। टंकी पर चढ़े युवक द्वारा ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान मौके पर आस पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दरअसल बिजनौर के राजा का ताजपुर निवासी एक भाजपा नेत्री अलीशा सिद्दीकी को कुछ दिन पहले फेसबुक पर वाहिद नामक युवक ने अपशब्द लिखे थे। जिसके चलते युवक के खिलाफ नूरपूर थाने में मुकदमा लिखवाया गया था। आरोपी वाहिद को पुलिस ने पकड़कर उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट से युवक को जमानत मिल गई थी। आरोप है कि इसी कड़ी में एक बार फिर झूठा मुकदमा वाहिद के खिलाफ दर्ज करा दिया गया। जिससे नाराज होकर युवक का भाई रियाज़ अहमद टंकी पर चढ़ गया। रियाज़ अहमद का कहना है की उसका भाई वाहिद माइंड से डिस्टर्ब है। उधर घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और ग्रामीण इखट्टा हो गए और युवक रियाज़ अहमद को टंकी से नीचे उतारने की कोशिश में जुटे हुए हैं। रियाज़ अहमद की मांग है कि उसके भाई वाहिद के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।
ये भी पढ़ें : उन्नाव कांड पर योगी के मंत्री ने दिया ये जवाब, देखे वीडियो

Hindi News / Bijnor / बीजेपी महिला नेता पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.