बिजनोर

कांग्रेस प्रदेश सचिव बोले- सभी विधानसभा के 10 गांवों में करेंगे दलित चौपाल, जरूरतों पर होगी चर्चा

Bijnor: कांग्रेस के प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी लव कश्यप गुरुवार को जिला बिजनौर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी विधानसभा के गांवों में दलित चौपाल करेगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर दलित अधिकार मांग पत्र भराएंगे।

बिजनोरOct 13, 2023 / 07:56 am

Mohd Danish

Bijnor News: कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर दलित अधिकार मांग पत्र भरकर उनकी 5 प्रमुख मांग जानने की कोशिश करेगी। लखनऊ में कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस से इस अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा की 9 अक्टूबर को कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक सभी जिलों में दलित गौरव संवाद होगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रदेश कार्यालय से इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले की विधानसभाओं के दस दलित बाहुल्य गांवों में दलित चौपाल की जाएगी। जिला, ब्लॉक व नगर स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर दलित अधिकार मांग पत्र भी भराएंगे। इसके अलावा दलित गौरव संवाद कर उनके अधिकारों एवं जरूरतों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में ठेकेदार के घर चोरी, लाखों के कैश समेत इतने के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ

सचिव ने बताया कि दलित समाज के चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि जैसे गणमान्य के भी मांग पत्र भरवाकर पांच प्रमुख मांग जानने की कोशिश की जाएगी। दलित समाज के इन्हीं गणमान्य लोगों को लोकसभा चुनाव की कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। इससे दलितों के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

Hindi News / Bijnor / कांग्रेस प्रदेश सचिव बोले- सभी विधानसभा के 10 गांवों में करेंगे दलित चौपाल, जरूरतों पर होगी चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.