यह भी पढ़ें
Petrol-Diesel के दाम में नए साल 2020 में पहली बार की गई कटौती, ये हैं कीमतें
पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर की वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन कम नहीं हो रही है। हालांकि, तापमान में दिसंबर माह के बाद जनवरी में बढ़ोतरी जरुरी हुई है। जिसकी वजह से गलन कम हुई है। हालांकि, अभी उत्तराखंड, हिमाचल से सटे इलाकों में ठंड अधिक है। माना जा रहा है कि अभी आने वाले दिनों में और भी सर्दी बढ़ सकती है। जिससे देखते हुए स्कूलों के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। बिजनौर के डीएम डॉ रमाकांत पांडेय ने बताया कि सर्द हवाओं को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्कूलों सुबह 10.45 बजे खोले जाएंगे। जबकि दोपहर 1.45 बजे छुट्टी होगी। वहीं, 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे ही शुरू होगी। जबकि इनकी छुट्टी 3 बजे की जाएगी।