बिजनोर

Video: छात्र की मौत के बाद भड़के स्टूडेंट्स ने हंगामे के साथ स्कूल का किया यह हाल, कर्इ छात्राएं हुर्इ घायल

टीचर्स ने की स्कूल की छुट्टी

बिजनोरDec 10, 2018 / 02:42 pm

Nitin Sharma

छात्र की मौत के बाद भड़के स्टूडेंट्स ने हंगामे के साथ स्कूल का किया यह हाल, कर्इ छात्राएं हुर्इ घायल

बिजनौर।यूपी के बिजौर जिले में स्थित हल्दौर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले दो सगे भार्इयों की सड़क हादसे में घायल होने के बाद एक की मौत हो गर्इ।मृतक छात्र 11 वीं में पढ़ता था। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल अवस्था मे मेरठ जिला अस्पताल भेज दिया गया है।स्कूल में छात्र की मौत की सूचना पर छुट्टी न होने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।इतना ही नहीं छात्रों ने पत्थरबाजी आैर तोड़फोड़ कर दी।इसमें कर्इ छात्राएं भी घायल हो गर्इ।

कार ने छात्रों की स्कूटी में मार दी थी टक्कर

एएन स्कूली छात्र हर्षवर्धन आैर उसका भार्इ स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इससे गंभीर रूप से घायल हुए दोनों छात्रों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दाैरान ग्यारहवीं के छात्र हर्षवर्धन की मौत हो गर्इ। वहीं उसके नौवीं कक्षा पढ़ने वाले भार्इ की हालत गंभीर बनी हुर्इ है। सोमवार को स्कूल के छात्रों ने साथी छात्र की मौत की सूचना मिलने के बाद टीचर्स द्वारा स्कूल की छुट्टी न करने पर नाराजगी जाहीर की। इतना ही नहीं इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

तोड़फोड़ के दौरान बच्चे हुए घायल

वहीं छात्रों के हंगामे आैर तोड़फोड़ के दौरान स्कूल की ही 7वीं क्लास की छात्रा पत्थर लगने से घायल हो गर्इ। छात्रा को चोट लगने से स्कूल प्रबंधन द्वारा उसके चेहरे पर पट्टी करवाई गई। इस तोड़फोड़ में छात्रों ने स्कूल के खिड़कियों और गमले तोड़ दिये। स्कूल प्रिंसिपल सर्जित का कहना है कि स्कूल छात्र की मौत होने के बाद स्कूल में छुट्टी न होने के चलते छात्रों ने तोड़ फोड़ की है। हमने छुट्टी कर दी है और सभी छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा रहा है।

Hindi News / Bijnor / Video: छात्र की मौत के बाद भड़के स्टूडेंट्स ने हंगामे के साथ स्कूल का किया यह हाल, कर्इ छात्राएं हुर्इ घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.