यह भी पढ़ें
चुनाव से पहले बढ़ी भाजपा की मुश्किलें, लोग बोले कर दो ये मांग पूरी और ले लो वोट
ये सीट बीजेपी के लिये जहां महत्वपूर्ण बताई जा रही है, वही दूसरी तरफ गठबंधन करने वाली पार्टियां सपा और आरएलडी इस सीट पर जीत हासिल करने के लिये पूरे जोर-शोर से प्रयास में लगी है। जिसके चलते इस सीट पर रविवार को किसानों को लुभाने के लिये और मतदाताओं से गठबंधन सपा प्रत्यशी को वोट देने की अपील लेकर आरएलडी पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुचेंगे। यह भी पढ़ें : यूपी में उपचुनाव से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, इनसे कर दी रंगदारी मांग इस विधानसभा सीट को अपने और गठबंधन के कब्जे में करने के लिये आरएलडी पार्टी के नेता जयंत चौधरी नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बुढ़नपुर में कल एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिये वह दोपहर 12 बजे सभा स्थल पर पहुचेंगे। बताया जा रहा है कि जयंत किसानों के मुद्दों को लेकर मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे और किसानों को अलग वादे के साथ इस उपचुनाव में वोट देने की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें : ऑटो से जा रहे थे एसएसपी, जवान ने तान दी AK-47, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान… इस बाबात जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि कल पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी नूरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आएंगे और बुढ़नपुर सभा स्थल पर लोगो से मुखातिब होंगे।
उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को लखनऊ जाते वक्त सीतापुर के पास सड़क हादसे में बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान की मौत हो गई थी। उसके बाद ये सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव कराने के लिये 28 मई को मतदान और 31 मई को मतगणना के तारीख की घोषणा की है।