scriptदो पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने गया था युवक, तभी पहुंच गई पुलिस और पड़ गया हार्ट अटैक, देखें वीडियो | rickshaw association protest against police | Patrika News
बिजनोर

दो पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने गया था युवक, तभी पहुंच गई पुलिस और पड़ गया हार्ट अटैक, देखें वीडियो

पुलिस कर्मियों पर एसोसिएशन के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।

बिजनोरMar 06, 2019 / 03:49 pm

Rahul Chauhan

protest

दो पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने गया था युवक, तभी पहुंच गई पुलिस और पड़ गया हार्ट अटैक, देखें वीडियो

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर के सिविल लाइन रोड पर बुधवार को रिक्शा चालक एसोसिएशन ने सड़क पर जाम लगा दिया। यूनियन के लोगों का आरोप है कि 2 पक्षों में हो रही लड़ाई को रोकने के लिये उनका साथी बीच बचाव करने गया था। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें

नौकरी करने के लिए नहीं, मालिक बनने के लिए पैदा होते हैं ये 6 नाम वाले लोग

जिससे घर ले जाते समय मृतक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस कर्मियों पर एसोसिएशन के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि मृतक सूखे सिंह शहर के काजीपडा का रहने वाला था और रिक्शा चलाने का काम करता था। पास में हो रही लड़ाई में वो बीच बचाव करने गया था। इस लड़ाई को देख किसी दुकानदार ने पुलिस को फोन कर दिया।
यह भी पढ़ें

जीजा ने Whatsapp पर इस महिला के साथ लगाई डीपी तो पत्नी के भाईयों ने कर दी धुनाई

एसोसिएशन के सैकेट्री नानक चंद ने बताया कि मौके पर पहुँचे 4 पुलिस कर्मियों ने सूखे के सीने पर घुसे मारे। जिससे मृतक के सीने में अचानक से तेज़ दर्द हुआ। मृतक को घर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद रिक्शा चालक एसोसिएशन वाले लोग अपने कार्यालय पर पहुँचकर सिविल लाइन सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस कर्मियों को पकड़े जाने की मांग करने लगे।

Hindi News / Bijnor / दो पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने गया था युवक, तभी पहुंच गई पुलिस और पड़ गया हार्ट अटैक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो