बिजनोर

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में दोपहर में धूप से राहत, शाम को फिर बढ़ी गलन

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में सर्दी के साथ कोहरे की मार लोगों पर पड़ रही है। शुक्रवार रात छाए कोहरे का शनिवार सुबह तक असर रहा। हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को कुछ राहत मिली।

बिजनोरJan 11, 2025 / 08:57 pm

Mohd Danish

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में दोपहर में धूप से राहत..

Bijnor Weather News: बिजनौर जिले में शीतलहर के साथ कोहरा और गलन से लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। शनिवार को भी जहां हल्की धूप खिली रही, वहीं रात में कोहरा छा गया था। शुक्रवार सुबह भी कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। हालांकि, दिन बढ़ने के साथ मौसम खुल गया और सूरज निकल आया।
यह भी पढ़ें

अमरोहा के खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जेब से मिले देसी शराब के पाउच

धूप खिलते ही लोगों को सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम चार बजे के बाद फिर से गलन में इजाफा हो गया। शाम के समय सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई। लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। वहीं, दुपहिया वाहन चालक खुद को कपड़ों से ढककर गुजरे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: यूपी के बिजनौर में दोपहर में धूप से राहत, शाम को फिर बढ़ी गलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.