scriptVIDEO: भाजपा कार्यालय और चड्ढा ग्रुप के शराब गोदाम पर हो गई तालाबंदी, जानिए क्यों | protest of farmers due to pending amount on sugar mill | Patrika News
बिजनोर

VIDEO: भाजपा कार्यालय और चड्ढा ग्रुप के शराब गोदाम पर हो गई तालाबंदी, जानिए क्यों

गन्ने का बकाया भुगतान को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे किसानों की समस्या का हल होता नजर नहीं आ रहा।

बिजनोरMar 05, 2019 / 07:55 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। गन्ने का बकाया भुगतान को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे किसानों की समस्या का हल होता नजर नहीं आ रहा। जिसके चलते अब जनपद में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने मंगलवार को बिजनौर के भाजपा कार्यालय और चड्ढा ग्रुप के शराब गोदाम पर प्रदर्शन कर ताले बंदी कर दी।
यह भी पढ़ें

पुलवामा के बाद यूपी में बड़े आतंकी हमले की साजिश में जैश, पकड़े गए आतंकियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, बिजनौर और चांदपुर शुगर मिल में चल रहे गन्ने के पेमेंट को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने चांदपुर तहसील और बीजेपी कार्यालय पर ताले बंदी कर दी। किसानों के नेता दिगम्बर सिंह का कहना है कि बिजनौर जनपद की 2 शुगर मिल चांदपुर और बिजनौर पिछले साल के किसानों के गन्ने का बकाया पेमेंट नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें

JNU की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, अब युवती पर पुलिस कसेगी शिकंजा

इसको लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनकी कई बार जनपद के प्रशासन से बातचीत भी हुई, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। किसानों ने बिजनौर भाजपा कार्यालय और चड्ढा ग्रुप के शारब गोदाम हाउस पहुँचकर प्रदर्शन कर ताले बंदी कर दी है।

Hindi News / Bijnor / VIDEO: भाजपा कार्यालय और चड्ढा ग्रुप के शराब गोदाम पर हो गई तालाबंदी, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो