बिजनोर

VIDEO: Panipat को लेकर जारी हुई चेतावनी, ‘किसी भी सिनेमा घर में चली फिल्म तो कर देंगे आग के हवाले’

Highlights:
-उन्होंने कहा कि जाट समाज महा योद्धा सूरजमल का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा
-साथ ही किसान नेता ने प्रशासन व मॉल के मैनेजर को चेतावनी दी
-उन्होंने कहा कि बिजनौर में कहीं पर पानीपत फिल्म चलेगी तो सिनेमा घरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा

बिजनोरDec 11, 2019 / 04:12 pm

Rahul Chauhan

बिजनौर। युवा जाट व भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने पानीपत फिल्म का विरोध करते हुए बुधवार को एसआरएस सिनेमा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों के नेता का कहना है कि अगर एसआरएस मॉल में फिल्म अगर चलेगी तो सिनेमा हॉल के अंदर आग लगा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में मचा हाहाकार, देखें Video

भारतीय किसान यूनियन के किसानों के जिलाध्यक्ष दिगंबर सिंह ने शक्ति चौक पर बने एसआरएस सिनेमा हॉल पहुंचकर पानीपत फिल्म का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में जाट सम्राट महाराजा सूरजमल की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उनको फ़िल्म में गद्दार व हंसी के पात्र के रूप में दर्शाया गया है।
यह भी पढ़ें: गन्‍ना मूल्‍य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने लगाया NH-58 पर जाम- देखें Video

उन्होंने कहा कि जाट समाज महा योद्धा सूरजमल का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही किसानों के नेता दिगंबर सिंह ने साफ तौर से प्रशासन व एसआरएस मॉल के मैनेजर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसआरएस सिनेमा या जनपद बिजनौर में कहीं पर भी पानीपत की फिल्म सिनेमाघरों में चलेगी तो सिनेमा घरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / VIDEO: Panipat को लेकर जारी हुई चेतावनी, ‘किसी भी सिनेमा घर में चली फिल्म तो कर देंगे आग के हवाले’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.