दरअसल, शिवरात्रि त्यौहार को लेकर जनपद बिजनौर से जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व व्यवस्थाओं को देखते हुए जनपद के डीएम रमाकांत पांडे व एसपी बिजनौर संजीव त्यागी ने मंडावली क्षेत्र के मोटा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। इस कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियां काफी संख्या में मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर वहां जल अभिषेक करते हैं।
इस मंदिर को लेकर पुलिस ने यहां किए हुए सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का जायजा लिया। साथ ही साथ इस कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरे और कैंप की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जनपद में गुलदार द्वारा हुई घटनाओं के मामले को संज्ञान में लेते हुए किसी भी कांवड़ियां पर गुलदार हमला ना करें, इसको लेकर वन विभाग की टीम के साथ डीएम और एसपी ने वार्ता कर योजना बनाई।