बिजनोर

बच्चे के साथ यूपी पुलिस के दरोगा की दरिंदगी का वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

दरोगा द्वारा बच्चे की पिटाई करने का वीडियो वायरल
आरोपी दरोगा के खिलाफ विभाग ने शुरू की जांच
पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी दरोगा को किया बर्खास्त

बिजनोरSep 21, 2019 / 07:35 pm

Iftekhar

 

बिजनौर. थाना कोतवाली शहर के तहसील चौकी में दारोगा द्वारा छात्र की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा चौकी में बने अपने केबिन में बेकसूर नाबालिग छात्र पर लाठी से कहर बरपा रहा है। मामला मीडिया में आने के बाद उच्चाधिकारियों ने आरोपी दरोगा सतेंद्र उज्ज्वल को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश के करीबी विधायक को कोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस का वीडियो में दिखा ऐसा नजारा

आपको बता दें कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के भाई का मामूली झगड़ा किसी से हो गया था, जिसके बाद छात्र तालिब को तहसील चौकी प्रभारी देर रात घर से उठा कर ले आए और केबिन बंद कर छात्र की लाठी से जमकर पिटाई कर डाली। उधर छात्र का आरोप है कि दरोगा द्वारा दस हज़ार रुपए लेकर उसे चौकी से छोड़ा गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला मीडिया में आने पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले गहनता से जांच की जा रही है।

Hindi News / Bijnor / बच्चे के साथ यूपी पुलिस के दरोगा की दरिंदगी का वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.