दरअसल यह पूरा मामला रेहड़ थानां क्षेत्र के इमरतपुर का है। जहां बाल विद्या मंदिर से 15 अक्टूबर को एक दस साल की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची के अपहरण होते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की, तो 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
रिश्ते के चाचा को ही कर लिया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची के अपहरण के आरोपी रिश्ते के चाचा मेघनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया की उसका रिश्तेदारी में लगने वाली बहन से एक तरफा प्यार करता था। आरोपी के मनसूबों का पता लगने पर लड़की ने उसका फोन उठाना बंद करने के साथ ही नंबर ब्लॉक कर दिया। इसी के चलते आरोपी ने लड़की पर दबाव बनाने के लिए अपने मौसरे भाई की दस साल की मासूम का अपहरण कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर कलयुगी चाचा को गिरफ्तार कर लिया।