कभी भी आ सकता है फैसला
दरअसल देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का बड़ा और ऐतिहासिक फैसला किसी भी दिन आ सकता है ।आयोध्या मंदिर का फैसला आने के बाद देश प्रदेश में कही भी हालात न बिगड़े उसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि अयोध्या को लेकर जो भी फैसला आएगा उसको मद्देनजर रखते हुए जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। साथ ही साथ 5 सर्किल क्षेत्र में ड्रोन कैमरों के जरिये निगरानी की जाएगी। सभी जिले के 22 थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए है कि कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालेगा, तो उसकी भी निगरानी सोशल मीडिया सेल के जरिये की जाये। इसके साथ ही सभी धर्मों के प्रमुखों के साथ मीटिंग की जा चुकी है । अगर कोई भी शांति व्यवस्था भंग करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले भर में पुलिस अफसर जनता के साथ संवाद कर रहे है । साथ ही मार्च भी निकाल रहे है। इतना ही नहीं आये दिन पुलिस जिले भर में पुलिस मित्रों के साथ मार्च निकाल रही है । जिले भर की पुलिस बल के साथ साथ पीएसी और 100 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स भी मंगाई गई है।