बिजनौर। लगातार कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जनपद बिजनौर में पुलिस सख्त हो गई है। अब कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क के सड़क पर दिखाई देता है तो कोविड 19 गाइडलाइन के तहत पुलिस द्वारा लोगों के चालान किए जाएंगे। दरअसल, एक बार फिर से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले कई लोगों के मास्क ना पहनने पर बुधवार को लगभग 200 लोगों के चालान किए हैं।
यह भी पढ़ें
कोरोना के चलते फिर कड़े हुए नियम, मास्क न पहनने पर होगी सख्त कार्रवाई
बता दें कि बिजनौर जनपद में भी कोविड-19 के मरीज मिल रहे हैं। इन मरीजों की संख्या पर रोक लगाने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा अब सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। बिजनौर जनपद में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है। इस संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए बिजनौर जनपद में सड़क पर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें