scriptअवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद | Police busted illegal arms factory one arrested | Patrika News
बिजनोर

अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधी भी सक्रिय हो गए है। बिजनौर जिले के मण्डावर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को इनामपुरा की पुलिया से पकड़ा है।

बिजनोरDec 11, 2021 / 05:24 pm

Nitish Pandey

bijnor_police.jpg
बिजनौर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बिजनौर पुलिस ने अवैध असलाहों की फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 21 बने व अधबने तमंचे बरामद किये है। फैक्ट्री से अवैध तमंचे बनाने के भी उपकरण बरामद हुए है। एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया। अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में ये अवैध हथियार इस्तेमाल के लिए बनाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

Sheroes Hangout Cafe: एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने आगरा में अपना शीरोज हैंगआउट कैफे फिर से खोला

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधी भी सक्रिय हो गए है। बिजनौर जिले के मण्डावर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को इनामपुरा की पुलिया से पकड़ा है। जिसका का नाम नजाकत है। नजाकत के ऊपर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओ में मुकदमे दर्ज है। बदमाश नजाकत के पास एक तमंचा भी बरामद हुआ है। जब थाने लाकर बदमाश से पूछताछ की गई तो पुलिस पुछताछ में बदमाश ने बताया कि वो अवैध तमंचे बनाने का काम करता है और चुनाव के दौरान तमंचों की मांग बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें

Azadi Ka Amrit Mahotsav: PM नरेंद्र मोदी पढ़ेंगे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कहानी

एसपी बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपराधी चुनाव में 5 से 10 हजार में तमंचे बेचने का काम करता है। बदमाश की निशानदेही पर बदमाश के अवैध असलहा फैक्ट्री से 20 बने और अधबने तमंचे बरामद किए है। बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर माल बरामद कर लिया गया है और बदमाश को जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News / Bijnor / अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो