यह भी पढ़ें
दुनिया का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला शुरू, स्मृति ईरानी ने किया उद्घाटन, पीएम ने दी बधाई
ये चोर महंगी बुलेट को चुराकर बेचेने का काम कर रहे थे।इनके पास से पुलिस ने 5 बुलेट और 4 अन्य दो पहिया वाहनों को बरामद किया है। दरअसल, बिजनौर थाने की पुलिस ने रेंडम चेकिंग के दौरान मोहल्ला जुल्हान के पास से 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में इन चोरों ने बताया कि वो मेहंगी दो पहिया वाहनों को चुराकर ज्यादा रुपयो में बेचेने का काम कर रहे थे।बुलेट जैसी ज्यादा महेंगी बाइक जैसी चोरी की घटनाओं को ये चोर चुराने का अंजाम दे रहे थे। चोरी की बुलेट बाइक चुराकर वह उनके पेपर व नंबर प्लेटो की बदलकर उचे दामों में बेचकर अपने अपने घर का पेट पाल रहे थे। यह भी पढ़ें