बिजनोर

पुलिस पर हमला करने वाले गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम- देखें वीडियो

मुख्य बातें

लूट के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया था हमला
पुलिस ने आरोपी बदमाशों के पास से बरामद किये हथियार

बिजनोरJul 30, 2019 / 04:22 pm

Nitin Sharma

पुलिस पर हमला करने वाले गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम- देखें वीडियो

बिजनौर। जान से मारने की नियत से पुलिस पर हमला करने व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने लुटेरों के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किये हैं। दरअसल दो दिन पूर्व बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र निवासी राकेश को लुटेरों द्वारा मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीडि़त राकेश नूरपुर में जूते-चप्पल की फेरी करके अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

आजम खान पर 3.27 करोड़ के जुर्माने के बाद यूनिवर्सिटी पर पहुंची पुलिस फोर्स

लूट के दौरान पुलिस ने पकड़ा तो कर दिया हमला

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही गांव धौलागढ़ की नहर पर बाग के पास खड़े राकेश के सिर पर डंडा मारकर उसे गिरा दिया था। उसे घायल कर बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल और 1500 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाश फरार हो गये थे। वहीं पीडि़त राकेश द्वारा इस सम्बन्ध में नूरपुर थाने में लूट की शिकायत दी गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी का पता लगाने में जुटी है। जिसका खुलासा करते हुए नूरपुर पुलिस ने सोमवार रात को दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लूटी हुए मोटरसाइकिल, एक हजार रुपये और एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस द्वारा आज लूट की घटना को अंजाम देने वाले इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान नाजिम और मुस्तफा के रूप में हुई है।

Hindi News / Bijnor / पुलिस पर हमला करने वाले गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.